मंडल कमीशन का नाम हम सभी बचपन से ही सुनते आ रहे हैं। यह वही कमीशन है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र की नौकरियों में पिछड़े वर्ग का आरक्षण सुनिश्चित हुआ, आज इन्हीं माननीय बीपी मंडल यानि बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल जी की जयंती है। माननीय जी पिछड़ा और दलित वर्ग के नायक के तौर पर याद किया जाता है, जिनकी सिफारिशों ने वंचितों को मुख्यधारा में लाने में बड़ा काम किया। इस मौके पर कायमगंज विधानसभा से पूर्व सपा प्रत्याशी श्री सर्वेश अंबेडकर जी ने आदरणीय बीपी मंडल जी को याद करते हुए कहा,
"भारतीय संविधान के अनुच्छेद 340 में सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गो के लिये आयोग बनाने का उल्लेख किया गया है और इसके आधार पर ही 1953-55 में काका कालेलकर आयोग का व 1978-80 में मंडल कमीशन का गठन किया गया था। जिसका अध्यक्ष बीपी मंडल (यादव) जी को बनाया गया था। इस आयोग की पिछड़ों के उत्थान में 40 सिफ़ारिशें थी। जिसमें अब तक केवल 2 लागू हुईं। जिससे करोड़ों पिछड़े भाई बहन 27% सरकारी नौकरियों में आरक्षण के हकदार बने। काश पूरी लागू हो जातीं......!!"