बिहार विधान परिषद उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार रोजिना नाजिश निर्विरोध निर्वाचित हो गईं हैं। पटना के कमिश्नर और निर्वाची पदाधिकारी संजय अग्रवाल ने उन्हें जीत का प्रमाणपत्र दिया। दिवंगत सदस्य तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए उनकी पत्नी और जेडीयू की नेता रोजिना नाजिश ने एनडीए उम्मीदरवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था। उन्हें विधानसभा में यह प्रमाणपत्र दिया गया। इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी, मुकेश सहनी, अशोक चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे।
इस समाचार के बाद युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने श्रीमती रोजिना नाजिश को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। ज्ञात हो कि सदस्य तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए उनकी पत्नी और जेडीयू की नेता रोजिना नाजिश ने एनडीए उम्मीदरवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था।