दिल्ली स्थित अन्य राज्यों में जदयू संगठन की मजबूती को लेकर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने आज जंतर मंतर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में साथियों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने संगठन को लेकर बहुत से अहम विषयों पर चर्चा की। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सोशल डिसटेनसिंग का भी पालन मीटिंग के दौरान किया गया। पार्टी की मजबूती से लेकर कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने तक को लेकर विस्तृत वार्तालाप इस मौके पर किया गया।