प्रदेश की कायमगंज विधानसभा में सोमवार को पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। जिले के सभी शहरों, गांवों और कस्बों में शासकीय व निजी कार्यालयों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा फहराकर देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस स्वतंत्रता दिवस को बादलों की आवाजाही भी लगी रही, जिससे मौसम सुहाना रहा और लोगों का उत्साह और अधिक बढ़ गया।
इसी कड़ी में 192 कायमगंज विधानसभा के अंतर्गत आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर जी ने शमशाबाद नगर क्षेत्र के प्रबन्धक जनाव नदीम अहमद फ़ारूक़ी के एम. ए. फ़ारूक़ी मेमोरियल स्कूल, प्रबन्धक श्री सोवरन सिंह यादव जी के सरस्वती ज्ञान मंदिर, एसएसडी पब्लिक स्कूल में हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी रवाना की गई और सभी विद्यालयों में मुख्यातिथि के रूप में तिरंगा ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही सभी स्थानों में भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।
स्वतंत्रता दिवस की खुशियों में चार चांद लगाते हुए डायरेक्टर श्री चंद पाल यादव जी के ऋषि अकेडमी गंगा दरवाजा फर्रुखाबाद में सर्वेश अंबेडकर जी के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए। इस अवसर पर बेहतर शिक्षा, मजबूत संगठन तथा एवम संवैधानिक अधिकार हासिल करने के लिए संघर्षशील रहने की शिक्षा दी। सर्वेश अंबेडकर जी ने इन सभी कार्यक्रमों के मध्यम से सभी के लिए मंगल की कामना की।