राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान जिले के श्मशाबाद से शुरू हो रहा है। सदस्यता अभियान गांव से लेकर शहर तक लगातार चलता रहेगा। इस मौके पर अपने संबोधन में सर्वेश अंबेडकर जी ने कहा कि आज बीजेपी की नीतियों से ऊबकर लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
इसी कड़ी में कायमगंज विधानसभा समाजवादी पार्टी का सदस्यता शिविर कायमगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी श्री सर्वेश अंबेडकर जी के नेतृत्व में ग्राम रोकरी कम्पिल जोन में आयोजित किया गया। जहां सैकड़ों पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक सदस्य बनकर 50-50 सदस्य बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर इतने बड़े पैमाने पर आए सभी समाजवादी समर्थकों को सर्वेश अंबेडकर जी ने हार्दिक आभार जताया और कहा कि सपा का यह सफर इसी प्रकार निर्बाध रूप से चलता रहेगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्री कृष्णपाल सिंह यादव, कंपिल के चेयरमैन श्री उदय पाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री नीलेश यादव जी व अन्य कई ग्राम प्रधानों ने गर्मजोशी से नवीन सदस्यता ग्रहण की।