फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज विधानसभा क्षेत्र 192 के अंतर्गत आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 11 बजे पितौरा में करण माथुर जी के आवास पर सपा सदस्यता अभियान चलाया गया। पार्टी के इस सदस्यता अभियान के तहत कायमगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी माननीय सर्वेश अंबेडकर जी के नेतृत्व में शिविर लगाकर सपा समर्थकों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाकर उनकी सदस्यता का नवीनीकरण किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मा प्रताप सिंह यादव जी व श्री राम प्रकाश यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, रजनीश यादव, राजेश कुमार मिश्रा, विनीत सक्सेना, शोभित कौशल, शिव कांत यादव जी, मनोज कोरी, रवीश शास्त्री, पिंटू जाटव, सतेंद्र जाटव इत्यादि कई साथियों ने साधारण सदस्य बनने की जिम्मेदारी ली। बताते चलें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान जिले के श्मशाबाद से शुरू हो रहा है। सदस्यता अभियान गांव से लेकर शहर तक लगातार चलता रहेगा। इस मौके पर अपने संबोधन में सर्वेश अंबेडकर जी ने कहा कि आज बीजेपी की नीतियों से ऊबकर लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।