राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों शोरों से जारी है। सदस्यता अभियान गांव से लेकर शहर तक सपा समर्थकों के तत्वाधान में लगातार चलता रहेगा। वर्तमान की तानाशाह और लोकतंत्र को मनमाने ढंग से चलाने वाली बीजेपी की नीतियों से ऊबकर लोग समाजवादी पार्टी से निरंतर जुड़ रहे हैं।
इसी कड़ी में कायमगंज विधानसभा के अंतर्गत अनेकों गांवों में आज समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान कायमगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी श्री सर्वेश अंबेडकर जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जहां पोलिंग बूथ अलेहपुर, बाजिदपुर, पलिया, शमशाबाद, मुरेठी व दलेलगंज के अंतर्गत सैकड़ों पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक सदस्य बनकर सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर इतने बड़े पैमाने पर आए सभी समाजवादी समर्थकों को सर्वेश अंबेडकर जी ने हार्दिक आभार जताया और कहा कि सपा का यह सफर इसी प्रकार निर्बाध रूप से चलता रहेगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री बंटी यादव, श्री अनिल यादव, श्री संजय सिंह, श्री आनंद यादव, श्री हर्ष मंगवार, श्री अशोक अंबेडकर सहित अन्य बहुत से साथियों ने संकल्पित होकर सेवाएं दी और सपा की साइकिल को जन जन ताल ले जाने के क्रम में योगदान दिया।