कायमगंज विधानसभा क्षेत्र 192 के अंतर्गत आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अचरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में बूथ स्तर पर सपा सदस्यता अभियान चलाया गया। पार्टी के इस सदस्यता अभियान के तहत कायमगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी माननीय सर्वेश अंबेडकर जी के नेतृत्व में नवाबगंज, त्योरी, वलीपुर, खोंटा नगला, जरहरी, हथौड़ा इत्यादि गांवों में सपा समर्थकों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाकर उनकी सदस्यता का नवीनीकरण किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख रूप से श्री बंटी यादव, कोकापुर प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह, अशोक अंबेडकर, बिपिन यादव एडवोकेट इत्यादि कई साथियों ने सदस्यता अभियतन को सफल बनाने की जिम्मेदारी ली। बताते चलें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान जिले के श्मशाबाद से शुरू हो रहा है। सदस्यता अभियान गांव से लेकर शहर तक लगातार चलता रहेगा। इस मौके पर अचरा क्षेत्र में सैंकड़ों सपा समर्थकों ने बेहद उत्साह के साथ भागीदारी ली।