कुछ लोग अपने किरदार की ऐसी महक छोड़ जाते हैं, कि उनके दुनिया से चले जाने के बाद भी लोग उनके किससे कहते हैं,। एक ऐसे ही नेकदिल व्यक्ति, फर्रुखाबाद जिले की अज़ीम शख्सियत और समाजसेवी चचा हाजी दिलदार हुसैन (ठेकेदार) का लम्बी बीमारी के चलते कानपुर अस्पताल में इंतकाल हो गया। यह समाचार फर्रुखाबाद सहित विभिन्न स्थानों पर उनके चाहने वालों को स्तब्ध कर गया। हाजी दिलदार हुसैन (ठेकेदार) उन शख्सियतों में सम्मिलित थे, जिन्होंने समाज के लिए संकल्पित होकर काम किया है और उनके इस योगदान को भुला पाना नामुमकिन है।
सपा नेता श्री सर्वेश अंबेडकर ने समाजसेवी चचा हाजी दिलदार हुसैन (ठेकेदार) के जनाजे में शामिल होकर कब्र पर उन्हें अंतिम विदाई दी। सर्वेश अंबेडकर ने चचाजान को विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पारिवारिकजनों को असीम शोक संवेदनाएं अर्पित की और कहा,
"फर्रुखाबाद की अज़ीम शख्सियत और समाजसेवी चचा हाजी दिलदार हुसैन (ठेकेदार) का लम्बी बीमारी के चलते कानपुर अस्पताल में हुए इंतकाल का समाचार जानकर बहुत दुःख हुआ। वह एक नेकदिल समाजसेवी थे। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। दुःखी परिवार को गहरी शोक संवेदनाएं। किसी भी विधायक सांसद से ज्यादा लोकप्रिय समाजसेवी चचा दिलदार खान के जनाज़े में शामिल हो क़ब्र पर उन्हें अंतिम विदाई दी। बहुत याद आएंगे आप..!!"