समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने आज फर्रुखाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत शिरकत की। इसी कड़ी में सपा प्रतिनिधि मंडल जनपद फर्रुखाबाद के नगला दत्तू कायमगंज पहुंचा। यहां के निवासी श्री विनोद पाल पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए। आज उनके शांति पाठ में प्रतिनिधिमंडल में माननीय राजाराम पाल पूर्व सांसद, माननीय राजपाल कश्यप एमएलसी, माननीय सर्वेश अंबेडकर पूर्व राज्य मंत्री एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी जी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके आवास पर पहुंचकर चित्र पर पुष्पांजलि की एवं दुखी परिवार के प्रति अपनी और माननीय राष्ट्रीय ध्वज की संवेदनाएं व्यक्त की इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के तमाम नेता गण मौजूद रहे।
बताते चलें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर विनोद पाल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 182वीं बटालियन में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के पद पर तैनात थे। 53 वर्षीय नायब सूबेदार विनोद पाल 24 जून को ही 20 दिन की छुट्टी परिवार के साथ बिताकर वापस अपनी ड्यूटी पर गए थे। रविवार दोपहर वह पुलवामा के गोंगू क्रॉसिंग पर आने जवानों के साथ चेकिंग कर रहे थे कि तभी आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें विनोद पाल बुरी तरह जखमी हो गए थे और उन्होंने अस्पताल ले जाते समय मार्ग में ही अंतिम श्वास ली। उनकी शहादत की सूचना के बाद से नगला विधि सही तमाम जनपद में शोक का माहौल पसरा है।