कायमगंज विधानसभा के अंतर्गत पूर्व विधायक माननीय अमर सिंह खटीक जी की स्वर्गीय पत्नी के त्रयोदशी कर्म में आज कायमगंज विस क्षेत्र से उपविजेता श्री सर्वेश अंबेडकर साथियों सहित पहुंचे और दिवगंत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर अन्य काफी समर्थकों का आना भी हुआ। अपने पुरखों की आत्मशांति हेतु सनातन धर्म में श्राद्ध कर्म करने का विधान है, जिसके अंतर्गत हवन, ब्राह्मण भोज इत्यादि के साथ साथ आगंतुकों को भी भोजन कराया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पहुंचकर सर्वेश अंबेडकर जी ने अमर सिंह जी से चर्चा भी की और परिवार का हाल चाल जाना।
इसके अतिरिक्त शोक संवेदना प्रकट करने के क्रम में सर्वेश अंबेडकर जी आज कंपिल के निकट हमीरपुर काजी भी पहुंचे। जहां एक अत्यंत दुखद घटना हमीरपुर काजी (इटौआ) के अंतर्गत पेश आई, जब श्री अशोक कुमार राजपूत के जवान बेटे का अकस्मात निधन अटेना घाट पर स्नान करते समय डूबने से हो गया, जिसकी सूचना पर सर्वेश अंबेडकर जी सहयोगियों के साथ गांव में उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और इस दुख की घड़ी में उनके बुजुर्ग पिता को हिम्मत बंधाई, साथ ही उन्होंने कहा कि वह परिवार की हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं।
इस दौरान उनके साथ में मुकीम खान प्रधान कटिया, पूर्व प्रधान निजामुद्दीनपुर नागा सैयद श्री मान सिंह यादव, भागीपुर उमराह, श्री बंटी यादव, श्री अशोक अंबेडकर इत्यादि मौजूद रहे।