पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आयर कायमगंज विधानसभा से पूर्व सपा प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर आज कायमगंज विधानसभा के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचे। क्षेत्र के ग्राम कोकापुर में कैंसर से पीड़ित बेटी करिश्मा की मृत्यु की सूचना पाकर उनके परिजनों को धैर्य देने उनके घर पहुंचे। जनता के सुख-दुख साझा करने की इसी कड़ी में वह पूर्व विधायक श्री अमर खटीक जी की पत्नी, ग्राम खोटा नगला के अरविन्द यादव जी की माता जी की मृत्यु पर शोक प्रकट करने ढाईघाट शमशाबाद शमशान पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं भगवानपुर गांव के शिवराज यादव के सुपुत्र छात्र अंकित यादव की अकस्मात मृत्यु की सूचना पाकर सर्वेश अंबेडकर जी ने दिवगंत के घर पहुंचकर परिजनों के लिए संवेदना प्रकट करते हुए शोक जताया और पारिवारिकजनों की हिम्मत बंधाई। उन्होंने कहा कि कायमगंज की जनता उनके परिवार के समान है, यहां के नागरिकों के दुख-तकलीफें वह भली-भांति महसूस कर पाते हैं और वह सभी हालातों में उनके साथ खड़े हैं। इस मौके पर उनके साथ श्री राजीव यादव जी, सुरेंद्र यादव जी प्रधान कोकापुर, राजपाल यादव, संजय यादव, अशोक अंबेडकर, रामपाल यादव प्रधान इत्यादि मौजूद रहे।