राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान अब पूरी तरह से रफ्तार पकड़ चुका है। सदस्यता अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं का प्रयास गांव से लेकर शहर तक लगातार जारी रहेगा। आमजन के सामाजिक और राजनैतिक विकास के लिए समाजवादी पार्टी क्षेत्र में निरंतर सक्रिय होकर काम कर रही है।
इसी कड़ी में कायमगंज विधानसभा समाजवादी पार्टी का सदस्यता शिविर कायमगंज विधानसभा से उपविजेता श्री सर्वेश अंबेडकर जी के नेतृत्व में कायमगंज विधानसभा की ग्रामसभा अचरा, कम्पिल, श्मशाबाद और कायमगंज के विभिन्न स्थानों पर सदस्यता अभियान आयोजित किया गया। जहां पूर्ण सदस्यता बहियों को जमा किया गया और पार्टी के सक्रिय सदस्य भी बनाये गए। पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक सदस्य बनकर कठिन परिश्रम कर 50-50 सदस्य बनाने के संकल्प के साथ सक्रिय सदस्य की रसीद प्राप्त की। इस मौके पर इतने बड़े पैमाने पर आए सभी समाजवादी समर्थकों को सर्वेश अंबेडकर जी ने हार्दिक आभार जताते हुए सभी के राजनैतिक उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की।