"यह नया बिहार है!" गया में विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गु पर निर्मित भारत के सबसे बड़े रबर डैम गया जी डैम और सीताकुण्ड तक आवागमन के लिए बने पैदल ब्रिज पर सतरंगी रोशनी की यह मनमोहक सज्जा 'पितृपक्ष महासंगम 2022' के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लेगी। गया जी डैम अब पुरी तरह से लोकार्पण के लिए तैयार है, जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा 8 सितंबर को किया जाएगा। इससे अब लोगों को पिंडदान, स्नान एवं तर्पण में बेहद सुविधाएं मिलेंगी।
बिहारवासियों को दिए गए इस बड़े उपहार के लिए युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले जहां फल्गु नदी में कम जल प्रवाह के चलते गया में विष्णुपद मंदिर में तर्पण इत्यादि के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी, वहीं अब रबर डैम का निर्माण होने से देश-विदेश के श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है।