बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड की राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के साथ साथ बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे। इस मौके पर संगठन को आगे बढ़ाने और मजबूती देने के संबंध में बहुत से मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट रूप से 2024 के लोकसभा चुनावों में केंद्र में बैठी सरकार को मात देने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की बात भी रखी। पटना में हुई इस बैठक में विकास पुरुष माननीय मख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह ललन सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में नेतागण सम्मिलित हुए।
इसके अतिरिक्त बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतर्गत आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जनता दल यूनाइटेड का प्राथमिक सदस्य बनाकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह जी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की। जिसके बाद आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा संजय कुमार जी के साथ साथ अन्य नेताओं को भी पार्टी की सदस्यता प्रदान की गई।