इस दौरान पूर्व प्रत्याशी, बिलहौर विधानसभा रामलखन गौतम ने मीना जी के समर्थन में वोट अपील की। उन्होंने अपने विचार जनता के मध्य साझा करते हुए कहा कि एक वोट बहुत कीमती होता है, आपके वोट में बहुत बड़ी ताकत है। आप सभी के वोटों के आधार पर ही ककवन जिला पंचायत का भविष्य तय होता है, इसलिए हम सभी को एकजुट होकर आगे आना है और बड़ी संख्या में मतदान करते हुए स्त्री शक्ति को विजयी बनाना है। जो सही मायनों में ग्राम सभाओं के विकास के लिए कार्य करने की इच्छुक हैं।
नमस्कार, मैं रामलखन गौतम आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.