स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देश पर बिलहौर विधानसभा क्षेत्र में युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी बिलहौर विधानसभा रामलखन गौतम द्वारा युवाओं के बीच गोष्ठियों का आयेाजन हुआ। इसमें सपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और वर्तमान सरकार की असफलताओं के बारे में भी युवाओं को जागृत किया गया।
इस मौके पर राम लखन गौतम ने कहा कि युवाओं में सत्ता परिवर्तन की ताकत है। प्रदेश का युवा अखिलेश यादव के साथ था और आगे भी रहेगा, उन्होंने समाजवादी विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष युवा सोच को लेकर आगे बढ़ते हैं और यही वजह है कि उन्होंने वर्ष 2012 में चुनाव जीतने के बाद युवाओं के हाथ में लैपटाप थमाया क्योंकि वह युवाओं को तरक्की के पथ पर अग्रसर होते देखना चाहते हैं। इसी के चलते वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए हम सभी युवा कार्यकर्ता युवाओं के बीच अपनी उपलब्धियों को बताएगी और युवाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित किया जा सके।