देश को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक गुलामी से आज़ादी दिलाने के लिए प्रयासरत भारतीय बहुजन कांग्रेस के तत्वावधान में बहुजन विकास दिवस के अवसर पर गरीबी निवारण सभा का आयोजन किया गया. देश में सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक समानता लाने और स्वार्थी शासकों के चंगुल से देश को मुक्ति दिलाने के अभियान के तहत भारतीय बहुजन कांग्रेस बिहार प्रदेश के द्वारा गरीबी निवारण सभा (भारतीय शरणार्थी आंदोलन) का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष सुश्री मंजू कुमारी के नेतृत्व में किया गया.
इस सभा में जिन प्रमुख बिन्दुओं को उठाया गया उनमें प्रत्येक परिवार को तीन बीघा जमीन मिलने, नि:शुल्क शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं और प्रत्येक माह 5 हजार रूपये नागरिक भत्ता सम्मिलित रहे. इस दौरान मुद्दा उठाया गया कि जिस जमीन को सरकार अपना कहती है वह वास्तव में आम जनता की है, इसलिए आम लोगों को उनके यह मौलिक अधिकार मिलने चाहिए.