बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय बहुजन कांग्रेस ने वंचितों और शोषितों के अधिकारों की रक्षा हेतु एक कदम आगे बढ़ाते हुए भूमि अधिकार यात्रा एवं धरने का आयोजन किया, इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को इसी विषय में ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद नायक और प्रदेश अध्यक्ष मंजू कुमारी की अध्यक्षता में सैंकड़ों लोगों ने भागीदारी की.
भूमि अधिकार यात्रा के माध्यम से डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा लन्दन में हुए गोलमेज सम्मेलन में देश के आर्थिक विकास को मजबूत करने हेतु की गयी दो मांगों पृथक निर्वाचन और भूमि आबंटन से संबंधित मांग की गयी. इस दौरान मंजू कुमारी ने बताया कि बेघरों को जमीन उपलब्ध करायी जानी चाहिए और गरीबी रेखा के स्थान पर अमीरी रेखा का निर्माण होना जरुरी है. अमीरी रेखा से ऊपर के लोगों पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगाना चाहिए बाकी सभी प्रकार के टैक्स हटा देना चाहिए.