आज़ादी के सत्तर वर्ष बीत जाने के बाद भी देश का बहुजन समाज शरणार्थियों की भांति गुजर बसर कर रहा है और देश में आर्थिक असमानता बढ़ी है. जनता का सही विकास तभी हो सकता है जब अम्मेरी रेखा का निर्माण हो और गरीबों को उनके वास्तविक अधिकार मुहैया करवाए जाए. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुयी प्रेस वार्ता में भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद नायक ने अपने विचार पत्रकारों के सम्मुख रखे. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा जल्दी ही गरीबों को उनके अधिकार दिलाने के "भूमि अधिकार यात्रा" की शुरुआत की जाएगी.
इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यतः प्रदेश अध्यक्ष मंजू कुमारी, जिलाध्यक्ष लालबच्चन राम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. सुश्री मंजू कुमारी ने गोपालगंज, सीवान और बेतिया जिले के प्रभारी और प्रदेश महासचिव के पद की जिम्मेदारी पंडित राकेश कुमार मिश्रा को सौपने की जानकारी भी वार्ता में दी.