भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी ने कांशीराम जयंती एवं पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर भूमि अधिकार यात्रा रैली का आगाज किया. देश में सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए बढ़ चढ़कर कार्य कर रही भारतीय बहुजन कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष सुश्री मंजू कुमारी की अध्यक्षता में इस यात्रा का आयोजन किया.
गौरतलब है कि पार्टी मुख्य रूप से बाबा साहब अंबेडकर और गरीब किसानों के मसीहा कांशीराम के पदचिन्हों पर चलते हुए आगे बढ़ रही है और देश में आर्थिक न्याय लाने की दिशा में अग्रसर होकर कार्य कर रही है. पार्टी के मेनीफेस्टो में दो प्रमुख संकल्पनाएं हैं, जिनमें प्रत्येक भूमिहीन परिवार को तीन बीघा भूमि मिलना और गरीबी रेखा के स्थान पर अमीरी रेखा का निर्धारण करना सबसे प्रमुख है ताकि देश में आर्थिक विकास की गति बढ़ सके.