Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Gallery
  • Contact

लालच की भेंट चढ रहे समाज के आधार.. हमारे जलस्रोत

  • By
  • Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • November-26-2018

गैर-सरकारी संगठन नीर फाउंडेशन द्वारा मेरठ जनपद के परीक्षितगढ़ ब्लॉक के प्राकृतिक जल स्रोतों व अन्य जल संसाधनों पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें बहुत ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, इस रिपोर्ट को तैयार करने में दो माह का समय लगा तथा लगातार संस्था के 10 कार्यकर्ताओं ने अपनी लगन व मेहनत से इसे तैयार किया है। परीक्षितगढ़ ब्लॉक पानी के मामले में आज कठिनाई के दौर में आ खड़ा हुआ है। इसके लिए यहां के वासी ही सर्वाधिक कसूरवार नजर आते हैं, क्योंकि हम सज्जन माता पिता की बिगड़ैल औलाद जैसा व्यवहार प्राकृतिक जल स्रोतों को मिटाने व पानी के दोहन के मामले में कर रहे हैं।

मेरठ जनपद के परीक्षितगढ़ ब्लॉक के प्राकृतिक जल स्रोतों संबंधी रिपोर्ट से तो यही लगता है। जनपद के कुल क्षेत्रफल 2564 वर्ग किलोमीटर में 660 गांवों, कस्बों व शहर बसा हुआ है। जनपद में परीक्षितगढ़ ब्लॉक ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां गांधारी सरोवर व नवलदेह कूप जैसे ऐतिहासिक महत्व के जल स्रोत मौजूद हैं तथा श्रृगऋषि आश्रम की झील जोकि आज पूरी तरह से सूख चुकी है।

रिपोर्ट के संबंध में संस्था के निदेशक रमन त्यागी ने बताया कि ब्लॉक में राजस्व अभिलेखों के अनुसार कुल 260 जौहड़ व तालाब होने का रिकार्ड मिलता है, परन्तु कुछ स्वार्थी, लालची व दबंग व्यक्तियों के चलते वर्तमान में मात्र 170 जौहड़ व तालाब ही देखने को मिलते हैं। बाकि बचे 90 जौहड़ व तालाबों का नामोनिशान तक मौजूद नहीं है। वर्तमान में मौजूद 170 तालाबों में से करीब 125 तालाबों पर आंशिक रूप से कब्जा आज भी है तथा मात्र 45 तालाब ही कब्जामुक्त नजर आते हैं। जबकि अगर कुल तालाबों पर अतिक्रमण की बात करें तो यह आंकड़ा 215 तालाबों का है। कुल 170 तालाबों में से करीब 75 तालाब कतई सूखे हुए हैं या उनमें गंदगी भरी है। मात्र 95 तालाबों में ही पानी मौजूद है।

यह रिपोर्ट माननीय उच्चतम न्यायालय के वर्ष 2001 में तालाबों की रक्षार्थ आए एक आदेश हिंचलाल तिवारी बनाम कमला देवी मामले की धज्जियां उडाती नजर आती है।

अगर तालाबों के खसरा नम्बर से उनकी जानकारी करें तो पता चलता है कि मिट चुके 90 जौहड़ व तालाबों पर कृषि का कार्य किया जा रहा है या फिर उन पर कंकरीट के जंगल खड़े कर दिए गए हैं। काश ये 260 तालाब आज मौजूद होते और पानी से लबालब भरे होते तो शायद ही मेरठ जनपद को भूजल के गिरते स्तर का दंश झेलना पड़ता। इन प्राकृतिक जल स्रोतों की स्थिति ऐसी तब है जब भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्ष 2001 में हिंचलाल तिवारी बनाम कमला देवी नामक मामले में साफ तौर पर कहा गया है कि किसी भी प्राकृतिक जल स्रोत पर अवैध रूप से कब्जा किया जाना दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है तथा न ही इन प्राकृतिक जल स्रोतों की जमीन को किसी को दान के रूप में आवंटित किया जा सकता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में तो ये दोनों कार्य धडल्ले से जारी हैं। भूजल के अत्यधिक दोहन, प्राकृतिक जल स्रोतों के मिटने व वर्षा के कम होने के कारण धरती के नीचे का पानी लगातार कम होता जा रहा है। हमें यह जानकर और भी दुख होगा कि भूजल स्तर को बढ़ाने मे सहायक प्राकृतिक जल स्रोत जहां मिटते जा रहे हैं, वहीं भूजल के दोहन के कार्य में तेजी आ रही है। गौरतलब है कि अकेले परीक्षितगढ़ ब्लॉक में निजी व सरकारी करीब 4917 टयूबवेल मौजूद हैं, जिनके माध्यम से सिंचाई हेतु भूजल निकाला जाता है।

ब्लॉक की कुल कृषि भूमि की सिंचाई के कार्य में करीब 75 से 80 प्रतिशत भूजल का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि मात्र 20 से 25 प्रतिशत पानी ही नहरों व अन्य माध्यमों से लिया जाता है। इसके अतिरिक्त पेयजल व अन्य दैनिक आवश्यकताओं के लिए जो प्रत्येक घर में एक से दो निजी व इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगे हुए हैं, उनसे कितना पानी रोजाना खींचा जाता होगा, इसको बस आंकड़ों में ही समझा जा सकता है। भूजल स्तर के लगातार नीचे खिसकने के कारण हालात यह बन चुके हैं कि अधिकतर हैण्डपम्प व टयूबवेल ठप्प हो चुके हैं। इनके विकल्प के रूप में सबमर्सीबल पम्प लगाए जा रहे हैं, लेकिन अगर हालात यही रहे तो सबमर्सीबल के बाद क्या होगा? इस सवाल का जवाब भविष्य के गर्त में छिपा है। समस्या इतनी विकराल इसलिए होती जा रही है क्योंकि एक और तो परीक्षितगढ़ ब्लॉक में कुल तालाबों के क्षेत्रफल में से करीब 60 प्रतिशत भाग पर कब्जा किया जा चुका है या फिर कम वर्षा के कारण उसका इस्तेमाल जल संरक्षण के लिए नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी ओर इतने अधिक टयूबवेलों व हैण्डपम्पों के माध्यम से लगातार भूजल खींचा जा रहा है अर्थात हम भूजल में डाल कुछ भी नहीं रहे हैं, उल्टे उससे भरपूर मात्रा में निकाल रहे हैं या यूं कहें कि हमने लेन-देन के रिश्ते को गड़बड़ा दिया है।

जौहड़ व तालाबों जैसा ही हाल कुओं का भी बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉक में कुल 85 कुएं ही देखने को मिले, जिसमें से 65 कुएं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में मौजूद हैं तथा मात्र 20 कुओं में ही पानी देखने को मिलता है। तथाकथित आधुनिक होते समाज ने कुओं को कूडे-दान में बदल दिया है। जिन कुओं से खींचकर पानी पिया जाता था, उनमें आज कूड़ा-कचरा भरा है या फिर उनमें शौचालयों के पाईप जोड़ दिए गए हैं। जिन कुओं का सामाजिक, आर्थिक व धार्मिक महत्व होता था, उनको शौचालयों से जोड़ देना आखिर कौन से आधुनिक समाज की देन है? जब घर परिवार में शादी-विवाह की रस्म अदायगी की जाती थी या फिर नवजात बच्चे के पैदा होने की खुशी में, इन दोनों ही शुभ व खुशी के कार्यों में कुआं पूजन की प्रथा रही है, लेकिन कुओं के न बचने के कारण इन मान्यताओं को कराव के रूप में ही किया जा रहा है।

हमें आज यह भी जान लेना आवश्यक है कि हमारे पूवर्जों की आखिर वह क्या सोच रही होगी कि उन्होंने इतने अधिक जल स्रोतों का निर्माण किया और क्यों किया। वे आज के वैज्ञानिकों से भी अधिक समझदार रहे होंगे, जो उन्होंने निचले स्थानों पर तालाबों व जोहड़ों का निर्माण किया तथा ऊंचे स्थानों पर कुओं का। ऐसा इसलिए किया गया कि बहाव का पानी तालाबों में एकत्र हो जाए, जिसका इस्तेमाल पशुओं को पानी पिलाने व नहलाने, धोबी घाट आदि के लिए तथा सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाता था तथा ऊंचे स्थानों पर कुओं का निर्माण इसलिए किया गया ताकि इनमें गांव का गंदा पानी प्रवेश न करने पाए। एक बात और खास होती थी कि वर्षभर तालाब व कुओं का जल स्तर समान रहता था। तालाबों की मिट्टी से घर की दीवारों की लिपाई की जाती थी तथा बरसात से पहले घर की छतों पर उस चिकनी मिट्टी को डाला जाता था। तालाबों से मिट्टी निकालने की प्रथा प्रत्येक वर्ष अपनाई जाती थी, जिसमें कि घर की महिलाएं एक दिया लेकर गीत गाते हुए गांव के बाहर बने तालाब से मिट्टी निकालने की प्रथा को अंजाम देती थीं। पशुओं को प्रतिदिन इनमें पानी पिलाने व नहलाने के लिए ले जाया जाता था, जिससे आज हैण्डपम्प खींचा हुआ भूजल बचता था तथा पशु भी स्वस्थ्य रहते थे।

मनु स्मृति से लेकर इसी प्रकार कुरान, बाईबिल व वेदों में भी पानी को गंदा न करने व उसको संरक्षित करने पर जोर दिया गया है। अमृतसर में मौजूद सिखों का धार्मिक स्थान स्वर्ण मन्दिर के ताल को प्रत्येक वर्ष सेवकों द्वारा साफ किया जाना व उस तालाब की मौजूदगी सिख धर्म में पानी के महत्व को अपने आप बयान कर देती है। अगर राजस्थान व बुंदेलखण्ड जैसे हालातों से महफूस रहना है तो हमें शीघ्र-अतिशीघ्र चेतना होगा तथा अपने जल स्रोतों को बचाना होगा।

Ponds Details of Parikshitgarh Block

Details of Parikshitgarh Block

No of Ponds/Name etc.

Population

182400 near about

Ponds in a Revenue Records

260

Ponds in Present

170

Total Ponds in encroachment

215

Ponds in Encroachment at present

125

Ponds without Encroachment at present

45

Smallest Pond in the Block

Poothi Village Area is 0.006 and plot no is 33

Biggest Pond in the Block

Rasoolpur Gaonwari Area is 4.946 and plot no is 15

Maximum ponds in revenue records

Poothi Village 24 Ponds

Minimum ponds in revenue records

Khikhera, Amarsinghpur, Mujaffarpur, Khunti, Bali, Gesupur Sumali all village exist only one pond

No ponds in revenue records

Amargarh, Veernagar, Sarangpur Mishripur, Salorkala and Salor Tejgarhi

No of Dry ponds

75

No of Water Ponds

95

Ponds in Commercial use

30

Ponds within population at present

120

Ponds without population at present

50

Average water level

30 Feet

Watershed Area at present

102.302 Hec.

No of India Mark II Hand pumps

1430 near about

No of Tube wells at present (Govt. or Private)

4917 near about

No of Wells at present

85

Water wells

20

Dry and encroachment wells

65

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

संजय कुमार-गोपाल नीलकंठ जी जयंती गोपाल नीलकंठ जी जयंती  गोपाल नीलकंठ जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-गोपाल नीलकंठ जी जयंती गोपाल नीलकंठ जी जयंती गोपाल नीलकंठ जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार - दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय में की साथियों से भेंटवार्ता

संजय कुमार - दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय में की साथियों से भेंटवार्ता

युवा जदयू को मजबूती देने और देश में युवाओं को आगे लाने के क्रम में निरंतर सक्रियता से कार्य कर रहे युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्...

संजय कुमार - पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुकर सिंह जी के आवास पर की सहयोगियों से मुलाकात

संजय कुमार - पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुकर सिंह जी के आवास पर की सहयोगियों से मुलाकात

झारखंड प्रदेश युवा जदयू की बैठक में शिरकत करने हेतु रांची पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने झारखंड से प्रखर नेता, टीमसी ...

संजय कुमार - रांची पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार का हुआ जोरदार स्वागत

संजय कुमार - रांची पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार का हुआ जोरदार स्वागत

झारखंड प्रदेश युवा जदयू की बैठक में शिरकत करने हेतु रांची पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार का भव्य स्वागत पार्टी पदाधिकारि...

संजय कुमार - ऐतिहासिक समाजवादी समागम में प्रखर समाजवादी नेता श्री सतेन्द्र पटेल ने ली जदयू की सदस्यता

संजय कुमार - ऐतिहासिक समाजवादी समागम में प्रखर समाजवादी नेता श्री सतेन्द्र पटेल ने ली जदयू की सदस्यता

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के अंतर्गत कलवारी के रामलीला मैदान में आयोजित हुए ऐतिहासिक समाजवादी समागम में प्रखर समाजवादी नेता श्री सतेन्...

संजय कुमार -  मडिहान में आयोजित होने वाले विराट समाजवादी समागम में पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष

संजय कुमार - मडिहान में आयोजित होने वाले विराट समाजवादी समागम में पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष

हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मडिहान स्थित कलवारी में श्री सतेन्द्र पटेल जी के द्वारा विराट समाजवादी समागम का आयोज...

संजय कुमार -  जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में झारखंड प्रदेश युवा जदयू के साथियों से हुई भेंटवार्ता

संजय कुमार - जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में झारखंड प्रदेश युवा जदयू के साथियों से हुई भेंटवार्ता

युवा जदयू को मजबूती देने और देश में युवाओं को आगे लाने के क्रम में निरंतर सक्रियता से कार्य कर रहे युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्...

संजय कुमार - पटेल धर्मशाला के संस्थापक स्व नारायण मास्टर जी के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल

संजय कुमार - पटेल धर्मशाला के संस्थापक स्व नारायण मास्टर जी के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार हाल ही में सासाराम स्थित पटेल धर्मशाला के संस्थापक स्व नारायण मास्टर जी के श्राद्ध कर्म में सम्मिलित ...

संजय कुमार - झारखंड प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष नियुक्त हुए श्री निर्मल कुमार सिंह

संजय कुमार - झारखंड प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष नियुक्त हुए श्री निर्मल कुमार सिंह

झारखंड प्रदेश युवा जदयू के विस्तारीकरण पर अहम निर्णय लेते हुए श्री निर्मल कुमार सिंह को झारखंड प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड के अंतर्गत अध्यक...

संजय कुमार - सासाराम में यंस स्पोर्ट्स के सौजन्य से हुआ यंस स्पोर्ट्स जूनियर ट्रॉफी 2022 का आयोजन

संजय कुमार - सासाराम में यंस स्पोर्ट्स के सौजन्य से हुआ यंस स्पोर्ट्स जूनियर ट्रॉफी 2022 का आयोजन

सासाराम जिले के अन्तर्गत आज एसपी जैन कॉलेज ग्राउन्ड में जिला क्रिकेट संघ रोहतास द्वारा प्रमाणित यंस स्पोर्ट्स के सौजन्य से यंस स्पोर्ट्स जून...

संजय कुमार - जदयू पार्टी कार्यालय में जयंती के अवसर पर याद किए गए महान समाजवादी डॉ राम मनोहर लोहिया

संजय कुमार - जदयू पार्टी कार्यालय में जयंती के अवसर पर याद किए गए महान समाजवादी डॉ राम मनोहर लोहिया

देशभर में विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा महान समाजवादी डा. राममनोहर लोहिया जी की जयंती मनाई जा रही है। समाज सेवा की राह ...

संजय कुमार - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने मनेर शरीफ में चादरपोशी की, राज्य में अमन और शांति के लिए मांगी दुआ

संजय कुमार - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने मनेर शरीफ में चादरपोशी की, राज्य में अमन और शांति के लिए मांगी दुआ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने आज मनेर स्थित सूफी संत हजरत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह ...

संजय कुमार - मणिपुर में जदयू ने जीती छह सीटे, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के करीब है जदयू

संजय कुमार - मणिपुर में जदयू ने जीती छह सीटे, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के करीब है जदयू

मणिपुर विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, जिनमें जनता दल यूनाइटेड ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। जदयू को मणिपुर में छह सीटें मिली हैं, जो...

संजय कुमार - बिहार प्रदेश जदयू के सचिव संजय सिन्हा का निधन, जदयू परिवार में शोक की लहर

संजय कुमार - बिहार प्रदेश जदयू के सचिव संजय सिन्हा का निधन, जदयू परिवार में शोक की लहर

बिहार प्रदेश जदयू के सचिव संजय सिन्हा जी के अचानक निधन से बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है। राजनीतिक, प्रशासनिक महकमे और विभिन्न संगठनों सहित...

संजय कुमार - मडिहान विधान सभा जनसम्पर्क अभियान के दौरान "बेचू बीर बाबा" के दर्शन का मिला सौभाग्य

संजय कुमार - मडिहान विधान सभा जनसम्पर्क अभियान के दौरान "बेचू बीर बाबा" के दर्शन का मिला सौभाग्य

मिर्जापुर की मडिहान विधान सभा के अंतर्गत चुनाव प्रचार इस समय युद्ध स्तर पर जारी है। इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड से विधायक प्रत्याशी डॉ अरव...

संजय कुमार - मडिहान विधान सभा के सुयोग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद पटेल के लिए जनसम्पर्क

संजय कुमार - मडिहान विधान सभा के सुयोग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद पटेल के लिए जनसम्पर्क

जल्द ही उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण की वोटिंग होने जा रही है, जिसके अंतर्गत मिर्जापुर जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए सभी सीटो...

संजय कुमार - मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा चुनाव में जदयू के समर्थन में जनसंपर्क अभियान को दी गति

संजय कुमार - मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा चुनाव में जदयू के समर्थन में जनसंपर्क अभियान को दी गति

मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा में होने जा रहे अंतिम चरण के चुनावों में विधानसभा के एक्कलि, ढबहि, सरिया, ममानिय और बरहियाँ इत्यादि गांवों में ...

संजय कुमार - आदरणीय अभिभावक नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की कोटि कोटि शुभकामनाएं

संजय कुमार - आदरणीय अभिभावक नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की कोटि कोटि शुभकामनाएं

आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी का जन्मदिवस भी है। अपने 71वें जन्म दिवस पर उन्हें चारों ओर स...

संजय कुमार - राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू श्री राजीव रंजन ने मडिहान विधान सभा के प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद पटेल के समर्थन में की जनसभा

संजय कुमार - राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू श्री राजीव रंजन ने मडिहान विधान सभा के प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद पटेल के समर्थन में की जनसभा

आज विधानसभा मडिहान क्षेत्र जनता दल यूनाइटेड की भव्य जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्री राजीव रंजन उर्फ ल...

संजय कुमार - जनसंपर्क अभियान के जरिए जुड़े मडिहान विधानसभा की जनता से, ग्राम करौंदा में चुनाव प्रचार

संजय कुमार - जनसंपर्क अभियान के जरिए जुड़े मडिहान विधानसभा की जनता से, ग्राम करौंदा में चुनाव प्रचार

मडिहान विधान सभा में होने वाले जा रहे सातवें चरण के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार विधायक प्रत...

संजय कुमार - नोखा प्रवास के दौरान "सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम" के पहले कस्टमर को सौंपी चाभी

संजय कुमार - नोखा प्रवास के दौरान "सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम" के पहले कस्टमर को सौंपी चाभी

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार फिलवक्त उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मिर्जापुर पहुंचे हुए हैं, जहां वह मडिहान विधान सभा से जद...

संजय कुमार - मडिहान विधानसभा के अंतर्गत पिपरही में जदयू का जनसंपर्क अभियान, जदयू विजय के लिए प्रयास हुए तेज

संजय कुमार - मडिहान विधानसभा के अंतर्गत पिपरही में जदयू का जनसंपर्क अभियान, जदयू विजय के लिए प्रयास हुए तेज

आज मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा के पिपरही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में होने जा रहे चुनावों के लिए जदयू प्रत्याशी डॉ अरवि...

संजय कुमार - मडिहान विधानसभा के अंतर्गत इमिलिय 84 में जदयू का जनसंपर्क अभियान

संजय कुमार - मडिहान विधानसभा के अंतर्गत इमिलिय 84 में जदयू का जनसंपर्क अभियान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में होने जा रहे चुनावों के लिए आज मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा के इमिलिय 84 में जदयू प्रत्याशी डॉ अ...

संजय कुमार - मडिहान विधानसभा के दीपनगर में जदयू प्रत्याशी डॉ अरविंद पटेल के समर्थन में नुक्कड़ सभा का आयोजन

संजय कुमार - मडिहान विधानसभा के दीपनगर में जदयू प्रत्याशी डॉ अरविंद पटेल के समर्थन में नुक्कड़ सभा का आयोजन

मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा चुनावों के अंतर्गत युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ने आज दीपनगर में जनसंपर्क अभियान को गति दी और...

संजय कुमार - मडिहान विधानसभा चुनाव में जमुई व कलवारी के अंतर्गत जदयू उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए नुक्कड़ सभा को संबोधन

संजय कुमार - मडिहान विधानसभा चुनाव में जमुई व कलवारी के अंतर्गत जदयू उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए नुक्कड़ सभा को संबोधन

मिर्जापुर में मडिहान विधानसभा चुनाव के अंतर्गत जदयू पार्टी को बहुमत से आगे लाने में टीम नीतीश कुमार अथक रूप से जुटी है। जदयू के तीर कमान को ...

संजय कुमार - मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी डॉ अरविंद पटेल के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधन

संजय कुमार - मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी डॉ अरविंद पटेल के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधन

मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा चुनावों के अंतर्गत युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ने आज मडिहान बाजार में जनसंपर्क अभियान को गति...

संजय कुमार - मिर्जापुर जनपद के विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष

संजय कुमार - मिर्जापुर जनपद के विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष

मिर्जापुर जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए सभी सीटों पर अब उम्मीदवारों की स्थिति एकदम स्पष्ट हो चुकी है। जिले की सभी पांच विधा...

संजय कुमार - मडिहान विधान सभा से जदयू प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभा के जरिए की गई वोट अपील

संजय कुमार - मडिहान विधान सभा से जदयू प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभा के जरिए की गई वोट अपील

7 मार्च, 2022 को उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की वोटिंग होने जा रही है, जिसके अंतर्गत मिर्जापुर जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के ल...

संजय कुमार - रांची स्थित जदयू कार्यालय में युवा जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

संजय कुमार - रांची स्थित जदयू कार्यालय में युवा जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

3 फरवरी, 2022 का दिन रांची के युवा जदयू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के लिए बेहद विशेष रहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा जदयू) श्री संजय कुमार जी ...

संजय कुमार - झारखंड प्रदेश युवा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए श्री प्रमोद कुमार राउत

संजय कुमार - झारखंड प्रदेश युवा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए श्री प्रमोद कुमार राउत

झारखंड प्रदेश युवा जदयू की सभी पूर्व नियुक्तियों को रद्द करते हुए श्री प्रमोद कुमार राउत को झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के अंतर्गत कार्यक...

संजय कुमार - राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू श्री ललन सिंह ने रेलवे भर्ती बोर्ड में छात्रों को अतिशीघ्र न्याय दिलाने की बात रखी

संजय कुमार - राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू श्री ललन सिंह ने रेलवे भर्ती बोर्ड में छात्रों को अतिशीघ्र न्याय दिलाने की बात रखी

आरआरबी/एनटीपीसी परीक्षा परिणामों को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में हो रहे विरोध को लेकर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अ...

संजय कुमार - युवा जनता दल यूनाइटेड की सभी कमिटी तत्काल प्रभाव से भंग

संजय कुमार - युवा जनता दल यूनाइटेड की सभी कमिटी तत्काल प्रभाव से भंग

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने हाल ही में जानकारी देते हुए कहा है कि युवा जनता दल यूनाइटेड की सभी कमिटियों को तत्काल प्रभाव ...

संजय कुमार - जदयू राष्ट्रीय कार्यालय में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती

संजय कुमार - जदयू राष्ट्रीय कार्यालय में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती

गरीबों के मसीहा जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर स्थित जदयू कार्यालय में मनाई गयी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ...

संजय कुमार - राज्यसभा सांसद 'किंग' महेंद्र प्रसाद का दिल्ली में निधन, युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक

संजय कुमार - राज्यसभा सांसद 'किंग' महेंद्र प्रसाद का दिल्ली में निधन, युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक

जनता दल (यूनाइटेड) से राज्यसभा सांसद और उद्योगपति डॉ. महेंद्र प्रसाद ने 81 वर्ष की आयु में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम श्वास ली। वह ...

संजय कुमार - श्री मयंक सिंह जी झारखंड प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नियुक्त हुए

संजय कुमार - श्री मयंक सिंह जी झारखंड प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नियुक्त हुए

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मयंक सिंह को झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के अंतर्गत बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। य...

संजय कुमार - विधानमंडल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलना शर्मनाक, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही

संजय कुमार - विधानमंडल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलना शर्मनाक, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही

बिहार विधान मंडल परिसर में एक किनारे पर शराब की बहुत सी खाली बोतलें पड़ी मिली हैं। इस मुद्दे को लेकर सदन में बहुत हंगामा हुआ और मुख्यमंत्री न...

संजय कुमार - देश ही नहीं दुनिया में भी चर्चित है बिहार का विकास मॉडल

संजय कुमार - देश ही नहीं दुनिया में भी चर्चित है बिहार का विकास मॉडल

आज वह ऐतिहासिक एवं गौरवशाली दिन (24 नवम्बर, 2005) है, जब आदरणीय श्री नीतीश कुमार ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के रूप में पटना के गाँधी मैद...

संजय कुमार -  “समदर्शी – नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल : बेमिसाल” पर कार्यक्रम आज

संजय कुमार - “समदर्शी – नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल : बेमिसाल” पर कार्यक्रम आज

आज जनता दल यूनाइटेड के सभी जिला मुख्यालयों में बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के 15 वर्षों की समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धि पर ब...

संजय कुमार - समाजवादी सियासत के ध्रुवतारा हैं नीतीश कुमार, देश-प्रदेश को है अपने मुख्यमंत्री पर गर्व

संजय कुमार - समाजवादी सियासत के ध्रुवतारा हैं नीतीश कुमार, देश-प्रदेश को है अपने मुख्यमंत्री पर गर्व

दैनिक भास्कर के ब्यूरोचीफ कमलेश पांडे को हाल ही में दिए गए साक्षात्कार में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने पार्टी और युवाओं से जुड़...

संजय कुमार - जब नोखा की धरती पर पड़े थे बापू के कदम

संजय कुमार - जब नोखा की धरती पर पड़े थे बापू के कदम

बापू की 152वीं जयंती के अवसर पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि नोखा की धरत...

संजय कुमार - राष्ट्रसेवा में हँसते हँसते अपनी जान न्यौछावर करने वाले महान देशभक्त भगत सिंह जी की जयंती पर सदर नमन

संजय कुमार - राष्ट्रसेवा में हँसते हँसते अपनी जान न्यौछावर करने वाले महान देशभक्त भगत सिंह जी की जयंती पर सदर नमन

मात्र 23 वर्ष की अल्पायु में अपने देश के लिए हंसते हंसते प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले वीर भगत सिंह की आज जयंती है, उनकी जयंती पर शत शत न...

संजय कुमार - बिहार विधान परिषद उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार रोजीना नाजिश हुई निर्विरोध निर्वाचित

संजय कुमार - बिहार विधान परिषद उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार रोजीना नाजिश हुई निर्विरोध निर्वाचित

बिहार विधान परिषद उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार रोजिना नाजिश निर्विरोध निर्वाचित हो गईं हैं। पटना के कमिश्नर और निर्वाची पदाधिकारी संजय अग्रवा...

संजय कुमार - आवास पर हुई युवा साथियों से मुलाकात, विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

संजय कुमार - आवास पर हुई युवा साथियों से मुलाकात, विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

संगठन मजबूती से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने आज अपने आवास स्थान पर जदयू ...

संजय कुमार - जंतर मंतर पार्टी कार्यालय पर युवा साथियों से की मुलाकात

संजय कुमार - जंतर मंतर पार्टी कार्यालय पर युवा साथियों से की मुलाकात

दिल्ली स्थित अन्य राज्यों में जदयू संगठन की मजबूती को लेकर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने आज जंतर मंतर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय म...

संजय कुमार - पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा से हुई आत्मीय मुलाकात

संजय कुमार - पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा से हुई आत्मीय मुलाकात

आज युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री उपेन्द्...

संजय कुमार - भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाइयाँ

संजय कुमार - भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाइयाँ

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है, 41 साल के बाद ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम ने यह पदक...

संजय कुमार -  श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से भेंटवार्ता कर दी अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं

संजय कुमार - श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से भेंटवार्ता कर दी अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने हाल ही में मनोनीत हुए जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष से आत्मीय मुलाकात करते हुए उन्हें जनता दल यूनाइटेड का...

संजय कुमार -  श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार - श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

संगठन में फेरबदल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीश कुमार ने हाल ही में मुंगेर से जदयू सांसद रहे श्री ललन सिंह को जदयू के राष्ट्र...

संजय कुमार - लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ बस हादसा दु:खद

संजय कुमार - लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ बस हादसा दु:खद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुए बस हादसे में 18 लोग अकाल मृत्यु का ग्रास बन गए। इस घटना पर दुख जताते हुए बिहार के मुख...

संजय कुमार - कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

संजय कुमार - कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

वीर सैनिकों के साहस, शौर्य और बलिदान के प्रतीक "कारगिल विजय दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं। मां भारती के चरणों में अपने प्राणों की आहुति देने व...

संजय कुमार - बिहार में किसानों की आय में निरंतर वृद्धि मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता

संजय कुमार - बिहार में किसानों की आय में निरंतर वृद्धि मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता

बिहार प्रदेश में किसानों की आय में निरंतर वृद्धि को प्राथमिकता मानते हुए मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने कृषि उत्पाद के निर्यात को और अधिक...

Know More

जुड़ें संजय कुमार से

संजय जी जदयू के आला नेता होने के साथ ही समाज कल्याण कार्यों से भी लगातार जुड़े हुए हैं, इनके कार्यों के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम एंटर करें.

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com Terms  Privacy