शनिवार को समजवादी पार्टी ने लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों के पार्टी कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई। इस दौरान सपा ने कई कार्यक्रम भी आयोजित किये और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की। इसी क्रम में फर्रुखाबाद स्थित सपा कार्यालय पर भी विश्वकर्मा जयंती मनाई गई और भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर सपा से पूर्व दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री एवं कायमगंज विधानसभा से उपविजेता श्री सर्वेश अंबेडकर जी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सपा ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई शोभायात्राएं भी निकाली। वहीं इस अवसर पर माल्यार्पण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सर्वेश अंबेडकर जी ने कहा कि इस संपूर्ण सृष्टि की रचना में जो चीजें सृजनात्मक हैं, जिनसे जीवन संचालित होता है वह सब भगवान विश्कर्मा की देन है। भगवान विश्वकर्मा महान शिल्पी और विश्व के प्रथम इंजीनियर थे।