बताते चलें कि इस मौके पर विकास सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए, कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय है। मेरी सोंच है कि क्षेत्र के हर पंचायत के गांव में एक खेल मैदान हो जिसके लिए उनका प्रयास जारी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि कई जगह जमीन का पेच फंस रहा है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए वह हर संभव मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने खेल के महत्व को बताते हुए, कहा कि खेल हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह से तंदुरुस्त बनाता है। खेल के क्षेत्र में जॉब की अपार संभावनाएं हैं।कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर जिला परिषद के साथ पंचायत के मुखिया लाल पासवान ,गोलू चंद्रवंशी, राहुल पासवान, विक्की चंद्रवंशी, वीरू चंद्रवंशी ,संजय पासवान ,अर्जुन राम ,सत्यम ,विष्णु कुशवाहा , कृष्णा यादव आदि सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।