जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू), दिल्ली में जिस तरह छात्रों पर हमला किया गया और उन्हें चोटें पहुंचाई गयी, उसे लेकर जनता दल यूनाइटेड ने घोर निंदा की है. जदयू की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि छात्रों पर इस तरह हमला किया जाना देश को शर्मसार कर देने वाली घटना है, देश के जाने माने शिक्षण संस्थान में इस तरह की घटना होना शुभ संकेत नहीं है. उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में हिंसा जैसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और जिसने भी ऐसी वारदात की है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए.
बता दें कि बीते रविवार दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों और शिक्षकों से जमकर मारपीट की. तकरीबन 50 नकाबपोश हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम देते हुए जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्षा आइशी घोष के सिर पर चोट पहुंचाई, जिससे वह लहूलुहान हो गईं. हमले में अन्य बहुत से छात्रों को चोटें भी आई हैं. जिनमें 34 छात्रों को एम्स में भर्ती कराया गया और सोमवार सुबह सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया. इस घटना को लेकर राजधानी दिल्ली सहित देशभर में रोष का माहौल देखा जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को यह केस सौंपा है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.