सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिकेशरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तुते..!!
सभी प्रकार का मंगल प्रदान करने वाली मंगलमयी, कल्याण देने वाली, सब की
मनोकामना पूर्ण करने वाली, तुम्हारी शरण ग्रहण योग्य हो, त्रिनेत्रा तुम्ही शिव
पत्नी, तुम्ही नारायणी पत्नी अर्थात भगवन के सभी स्वरूपों के
साथ तुम्हीं जुडी हो, तुम्हें नमस्कार है.
आप सभी श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं माँ दुर्गा आप
सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखे. हिंदु ग्रंथानुसार चैत्र नवरात्रि से आरम्भ
होता है ‘हिंदु नववर्ष’ जिसे सृष्टि के आरम्भ दिवस की संज्ञा भी दी गयी है और इसी चैत्र
शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्रि का भी शुभारम्भ होता है. नवरात्रि के इन पावन नौ दिनों
में मनुष्य अपनी आध्यात्मिक व भौतिक इच्छाओं की पूर्ति के साथ-साथ अपने शरीर की
प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हेतु पूर्ण भक्तिभाव से व्रत रखता है. जिससे शरीर
स्वस्थ व शुद्ध रहता है. नवरात्रि के शुभ अवसर नवदुर्गा के नौ रूपों की पूजा व आराधना की जाती है.
मैं समस्त जदयू परिवार की ओर से सभी श्रद्धालुओं को माँ दुर्गा की आराधना के इस महापर्व की मंगलकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि सृष्टि की पालनहार दुर्गा माँ के आशीर्वाद से आप सभी का स्वास्थ्य बना रहे. आप सभी भी अपने अपने घरों में रहकर विधि विधान से पूजन करें, अनावश्यक रूप से बाहर कतई न निकलें और सरकार की दी गयी सलाह को मानें, तभी हम सभी मिलकर आत्मशक्ति के साथ कोरोना को हरा सकते हैं.
शुभ नवरात्रि
सनिवेदन
अमल कुमार
युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष
नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं प्रदेश की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.