दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी के जीतने से जनता दल यूनाइटेड पार्टी के अंतर्गत मंथन का दौर शुरू हो गया है. युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने इसी सिलसिले में दिल्ली स्थित जंतर मंतर कार्यालय पर कोषाध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार, युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री अमल कुमार सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. इस बैठक में चुनाव परिणामों पर चर्चा की गयी, जिसमें चुनावों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिसकी समीक्षा रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी. बैठक के अंतर्गत सभी उपस्थित अधिकारियों ने मुद्दों पर चर्चा करते हुए मंत्रणा की.
बैठक में आम जनता की प्रतिक्रिया, स्थानीय स्तर पर समीकरण, प्रचार में कमी और मतदाताओं के पार्टी से दूर होने के कारणों पर वार्तालाप किया. इसके साथ साथ विजयी पार्टी की रणनीतियों और जनता के उनके प्रति रुझान के कारणों पर भी चर्चा की गयी. इसके अतिरिक्त आने वाले चुनावों के लिए जनता से संपर्क साधने के विषय पर भी समीक्षा की गयी. चर्चा करते हुए सभी मौजूदा कारणों को जानने का प्रयास किया गया और श्री संजय कुमार ने कहा कि हम इस हार से हताश नहीं है, हमें बस प्रयासों की गति तेज करनी है और अगले चुनावों की तैयारी एकजुटता से करनी है.