पार्टी को सशक्त, मजबूत और एकीकृत करने के उद्देश्य से जनता दल यूनाइटेड के अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय एवं सटीक भागीदारी के लिए आयोजित किये जा रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 23 अक्टूबर को दिल्ली प्रदेश में किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री दयानंद राय द्वारा की जाएगी. साथ ही इस शिविर में मुख्य अथिति के तौर पर स्वयं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. दिल्ली प्रदेश के अंतर्गत इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन को लेकर वृहद् स्तर पर तैयारी की जा रही है ताकि दिल्ली में सक्रिय सभी सदस्य इस प्रशिक्षण शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें.
गौरतलब है कि पार्टी को सशक्त, मजबूत और एकीकृत किये जाने के लिए आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू सह मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार बहुत से सार्थक कदम उठाते रहते हैं, जिनमें से एक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर भी है. इस शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन के इतिहास और उपलब्धियों से वाकिफ कराया जायेगा और पार्टी के सिद्धांतों से सभी को अवगत भी कराया जायेगा. साथ ही प्रत्येक स्तर पर जनता के साथ जुडाव और बेहतर संवाद को लेकर भी इस शिविर में चर्चा की जाएगी और नीतीश सरकार की बिहार में लायी गयी योजनाओं पर भी शिविर के अंतर्गत प्रकाश डाला जायेगा.
युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अमल कुमार ने हाल ही में सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए यह संदेश पारित किया कि सभी इस शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मार्ग-निर्देशन प्राप्त करें. इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि यह वाकई बड़ा अवसर है, जब सम्मानीय नीतीश कुमार स्वयं हम सभी के मध्य उपस्थित हो हमें दिशा-निर्देशित करेंगे.