जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्ताव पर संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है, जिससे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है। इसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद में माननीय नीतीश कुमार को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कराई गई।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और राजनीति में अतुलनीय योगदान के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड (लंदन) की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई और पार्टी के विकास कार्यों जैसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल, समानता की राजनीति, प्रदेश का संपूर्ण विकास इत्यादि का मूल्यांकन भी किया गया।
बैठक में सबसे अहम बिहार से लगातार तीन बार राज्यसभा के नेता रहे आरसीपी सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना रहा, खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें अपने भावी उत्तराधिकारी के रूप में नामित कर चुके हैं। अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात श्री सिंह ने पार्टी के सिद्धांतों, मजबूती और संगठन के विकास को लेकर बहुत से विचार साझा किए और साथ ही उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे को लेकर भी अपनी बात स्पष्ट की। उन्होंने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा,
"मैं अपने नेता, अभिभावक और मार्गदर्शक सम्मानीय श्री नीतीश बाबू का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए एक बड़ी जिम्मेदारी के लिए मुझे चुना। इसके साथ साथ जनता दल यूनाइटेड के हर सदस्य, हर कार्यकर्ता और पदाधिकारीगणों का भी धन्यवाद करता हूं, जिनके सहयोग व समर्थन ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। मैं माननीय नेता जी के भरोसे पर खरा उतरने का शत प्रतिशत प्रयास करूंगा और पार्टी के विकास के लिए आगे बढ़ता रहूँगा।"