भारतीय संस्कृति के अंतर्गत श्री राम केवल आराध्य ही नहीं अपितु एक युगपुरुष के रूप में देखें जाते हैं. भारत के प्रमुख राष्ट्रीय और सांस्कृतिक पर्वों में विजया दशमी अथवा दशहरा का पर्व प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से सीख लेने और बुराई पर अच्छाई की विजय के तौर पर देखा जाता है. भारत के अलग अलग प्रान्तों में विभिन्न प्रकार से मनाये जाने वाले दशहरा अश्विन माह के शुक्ल पक्ष में दस दिनों तक मनाया जाता है.
वनवास के समय जब छल से माता सीता का अपहरण दानव राजा रावण ने कर लिया था, तब प्रभु श्री राम ने हनुमान, सुग्रीव आदि मित्रों की सहायता से लंका पर आक्रमण करके रावण का अंत कर दिया था. उसी दिन से दशहरा को विजय दशमी के रूप में देशभर में मनाया जाता है. पाप पर पुण्य का, अधर्म पर धर्म का और अनाचार पर सदाचार का प्रतीक दशहरा हमारे देश की संस्कृति के गौरव की प्रतिस्थापना करता है.
शुभता और मंगलता का सूचक दशहरा आप सभी देशवासियों के जीवन में हर्षोल्लास का आगमन करे तथा आप समाज व देशहित निहितार्थ अग्रणी होकर कार्य कर सकें, इन सभी शुभकामनाओं के साथ आप सभी को समस्त जनता दल परिवार की ओर से दशहरा के पावन पर्व की सहस्त्रों मंगल कामनाएं.