Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Gallery
  • Contact

युवा जदयू दिल्ली - अभिनंदन समारोह में दिल्ली फतेह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जदयू कार्यकर्ताओं से किया आह्वान

  • By
  • Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • January-31-2021
जनता दल यूनाइटेड दिल्ली प्रदेश की ओर से आयोजित अपने अभिनन्दन समारोह में पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया के साथ ही दूसरे प्रचार प्रसार माध्यमों का पूरा इस्तेमाल करें, जिससे पार्टी और इसके कार्यक्रमों के बारे में लोगों को पता चल सके। जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर.सी.पी.सिंह ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड दिल्ली के नगर निगम और उसके बाद विधानसभा और लोकसभा चुनावो में पूरा दमखम दिखाएगी और दिल्ली फतह की ओर कदम बढ़ाएगी।

इसके साथ साथ श्री सिंह ने दिल्ली सहित अन्य राज्यों में ऐसे राजनीतिक दलों पर कटाक्ष किया, जो काम के नाम पर कुछ नहीं करते हैं, बस प्रचार प्रसार के चलते सत्ता में आ जाते हैं। वहीं जनता दल यूनाइटेड ने जिस तरह बिहार में सड़कों, पेंशन, बालिकाओं की शिक्षा, बिजली, पेयजल आदि की दिशा में प्रगति के कार्य किए हैं, कोरोना काल में जनता की सेवा की है, उसका कहीं कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन सही प्रचार नहीं होने से दूसरे राजनीतिक दलों ने उस काम का श्रेय भी ले लिया।

श्री सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज जरूरत है कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से लोगों को पार्टी के कार्यों के बारे में बताएं जिससे लोग पार्टी से जुड़ें और चुनावों में हमें उसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि दिल्ली में संभावनाए अपार हैं। हम उसको परिणाम में तब्दील कर सकें तो हम यहाँ बड़ी ताकत के रूप में उभरेंगे। हमारी पहचान बेहतर है, क्योंकि हमारे पास बेहतर नेतृत्व है, बेदाग़ पार्टी और नेतृत्व के साथ ही नेताओं की विरासत और जनहित में किये गए कार्यों की थांती है। जैसी पहचान हमारे दल की है, वैसी किसी और दल की नहीं है।

अभिनंदन कार्यक्रम में कोरोना काल में जनसेवा करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया। इस दौरान पार्टी के महासचिव एवं दिल्ली प्रदेश जदयू के प्रभारी श्री संजय झा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने पिछले कुछ वर्षो में दिल्ली में अनेक ऐसे कार्य किये जिससे पार्टी का जनाधार बढ़ा है।

इस अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मिथिलेश प्रसाद, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री दयानंद राय ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अभिनन्दन समारोह में राष्ट्रीय कार्यालय सह-सचिव श्री आशीष रंजन सिंह, राष्ट्रीय संयोजक (प्रचार और कार्यक्रम) मोहम्मद निसार, दिल्ली प्रदेश महासचिव श्री श्याम सत्यार्थी, श्री एकनाथ सिंह, युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अमल कुमार, राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार (युवा) श्री अर्जुन देशप्रेमी, श्रीमती मालती राय, श्री नागेंद्र, श्री अजय कुमार, श्री बी.के. शाही, श्री सियाराम राय, श्री रंजन कुमार, श्री ओमप्रकाश, श्री सोहन सिंह, श्री सुधाकर भारती, सुश्री पिंकी राजपूत, सुश्री स्तुति दुबे आदि समेत भारी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से पार्टी के कार्यक्रमों के लिए सुझाव भी मांगे और लगातार दिल्ली में पार्टी गतिविधियों के संचालन के लिए प्रेरित किया।


भवदीय
(आशीष रंजन सिंह)
राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव


प्रदेश की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

प्रदेश की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं प्रदेश की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

संजय कुमार-राम मनोहर लोहिया जी डॉ. राम मनोहर लोहिया पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-राम मनोहर लोहिया जी डॉ. राम मनोहर लोहिया पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी रहे राम मनोहर लोहिया का नाम देश के उन सम्मानीय राजनेताओं की फेहरिस्त में आता है, जिन्होंने अपने दम पर दे...

संजय कुमार- भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता जय प्रकाश नारायण जी जय प्रकाश नारायण जयंती  के जयंती पे उन्हें कोटि कोटि नमन

संजय कुमार- भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता जय प्रकाश नारायण जी जय प्रकाश नारायण जयंती के जयंती पे उन्हें कोटि कोटि नमन

लोकनायक जेपी नारायण का जन्म 11 अक्तूबर, 1902 में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था, शिक्षा के समय से ही उनमें देशप्रेम की भावना प्रबल थी...

संजय कुमार-नवरात्री के पाँचवें दिन की शुभकामनायें -  नवरात्री पंचम माँ स्कंदमाता

संजय कुमार-नवरात्री के पाँचवें दिन की शुभकामनायें - नवरात्री पंचम माँ स्कंदमाता

"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:"अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नम...

संजय कुमार-नवरात्री के चौथे दिन की शुभकामनायें -  नवरात्री चतुर्थ माँ कूष्माण्डा

संजय कुमार-नवरात्री के चौथे दिन की शुभकामनायें - नवरात्री चतुर्थ माँ कूष्माण्डा

"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:"अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नम...

संजय कुमार - समाजवादी सियासत के ध्रुवतारा हैं नीतीश कुमार, देश-प्रदेश को है अपने मुख्यमंत्री पर गर्व

संजय कुमार - समाजवादी सियासत के ध्रुवतारा हैं नीतीश कुमार, देश-प्रदेश को है अपने मुख्यमंत्री पर गर्व

दैनिक भास्कर के ब्यूरोचीफ कमलेश पांडे को हाल ही में दिए गए साक्षात्कार में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने पार्टी और युवाओं से जुड़...

संजय कुमार-भारतीय वायु सेना दिवस भारतीय वायुसेना दिवस   की हार्दिक शुभकामनाएँ

संजय कुमार-भारतीय वायु सेना दिवस भारतीय वायुसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

भारत में प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1932 में 8 अक्टूबर को ही भारतीय वायुसेना की स्थापना की गई थी, इसलिए हर वर्...

संजय कुमार-लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी  लोकनायक जय प्रकाश नारायण पुण्यतिथि कि पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी लोकनायक जय प्रकाश नारायण पुण्यतिथि कि पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवक और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आज पुण्यतिथि है और समस्त देश एक संत के समान आभामंडल वाले इस महान नेता को श...

संजय कुमार - जब नोखा की धरती पर पड़े थे बापू के कदम

संजय कुमार - जब नोखा की धरती पर पड़े थे बापू के कदम

बापू की 152वीं जयंती के अवसर पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि नोखा की धरत...

Know More

जुड़ें संजय कुमार से

संजय जी जदयू के आला नेता होने के साथ ही समाज कल्याण कार्यों से भी लगातार जुड़े हुए हैं, इनके कार्यों के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम एंटर करें.

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com Terms  Privacy