आज कोरोना महामारी के चलते विश्व भर में सब कुछ थम गया है, इससे न केवल लोगों की जान जा रही है बल्कि आर्थिक रूप से भी देशों को बहुत नुक्सान उठाना पड़ रहा है. भारत में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है, कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या हजार को पार कर गयी है और 27 लोगों की जान इसके कारण चली गयी है. सरकार ने इसके लिए जो लॉकडाउन की व्यवस्था की है, उससे बहुत से दिहाड़ी मजदूरों की रोजी रोटी छिन गयी है.
संकट की इस घड़ी में में हम सभी का दायित्त्व है कि सरकार को सहयोग दें. सामाजिक तौर पर अलग रहते हुए भी समाज के कमजोर तबके के लिए मदद करें, ताकि कोरोना के खिलाफ़ जंग में किसी गरीब को भूखा नहीं मरना पड़े. अत: आप सभी समर्थ लोगों से नम्र निवेदन है कि बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने सामर्थ्य अनुसार योगदान दें और देश में विभिन्न स्थानों पर संघर्ष कर रहे बिहारवासियों की सहायता करें. आपके द्वारा प्रदत्त एक छोटी सी राशि भी कोरोना के खिलाफ़ हमारी लडाई में अहम भूमिका निभा सकती है.
आपकी सहायता के लिए सभी आवश्यक डिटेल्स अग्रलिखित रूप से दी गयी है..
1. Account no. - 2065104000002257
2. IFSC - IBKL0002065
3. UPI - cmrfbihar@idbi
Website - www.cmrf.bih.nic.in