बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी का आज 70वां जन्मदिवस है, जिसे जदयू परिवार "विकास दिवस" के रूप में देश भर में मना रहा है। पार्टी कार्यालय में 70 पौंड का केक भी आज माननीय नीतीश कुमार जी के जन्मदिवस की खुशी में काटा जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार जी ने एक कुशल शिल्पकार की भांति बिहार को आधुनिकता व नवता प्रदान की है और भारत में बिहारियों के मान-सम्मान को उन्होंने बढ़ाया है, जिसके लिए उनका जितना भी धन्यवाद किया जाए वह कम ही होगा।
विकसित बिहार के स्वप्न को साकार करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस के अवसर पर समस्त युवा जदयू दिल्ली प्रदेश परिवार की ओर से अप्रतिम बधाई और शुभकामनाएं। माननीय नीतीश कुमार जी के सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व में बिहार ऐसे ही सफलता और विकास के नए आयाम स्थापित करे, इन्हीं आशाओं के साथ सभी जदयू साथियों को विकास दिवस की मंगल कामनाएं, आइए सभी जदयू साथी एकजुट होकर संकल्प के साथ मुख्यमंत्री जी के विकास पथ पर आगे बढ़ें और बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के उनके सपने को सार्थक करें।
जब से नीतीश कुमार जी ने बिहार की सत्ता संभाली, उन्होंने बिहार को नई दिशा और दशा दी है। नशामुक्ति अभियान चलाते हुए बिहार को एक शिक्षित, विकासोन्मुख और उन्नत राज्य बनाने का काम माननीय नीतीश कुमार जी ने किया। आज जदयू साथी गर्व के साथ कह सकते हैं कि जहां देश के अनेकों राज्य शराब और नशा बेचकर अपना राजस्व बढ़ाते हैं, वहीं नीतीश कुमार जी ने बिहार में शराबबंदी कर एक एतिहासिक उदाहरण सबके सामने रखा।
माननीय नीतीश कुमार जी ने बीते 15 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, उद्योग जैसे क्षेत्रों में नई योजनाओं का समावेश किया। लड़कियों को शिक्षा में आगे करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाने के साथ साथ, ई-शक्ति कार्यक्रम का आरंभ, तत्काल आपराधिक मामलों का निपटान, चिकित्सकीय सुविधाओं में इजाफ़ा, किसानों के लिए योजनाएं, नालंदा अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत, भारतीय रेल सेवा को सुचारु बनाने जैसे अनेकों कार्य किए, जिसके लिए बिहारवासी सदैव उनके आभारी रहेंगे।