बुराड़ी विधान सभा के कई क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार के लिए चुनाव प्रचार जदयू पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, इसके साथ ही चुनावी चर्चा का भी आयोजन किया गया. इसी चुनावी चर्चा में बिहार सरकार के मंत्री श्री संतोष निराला ट्रांस्पोर्ट, मंत्री युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव सह राष्ट्रीय कोषाअध्यक्ष श्री मिथलेश प्रसाद, युवा जदयू राष्ट्रीय महासचिव सुनील कश्यप, जदयू नेता श्री रणवीर, हरियाणा युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश कुमार, युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री अमल कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.
मालूम हो कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी और श्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने रविवार को मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और बीजेपी ने जेडीयू को समझौते के तहत दो सीटें और लोजपा को एक सीट दी हैं. दोनों दल बिहार में भी गठबंधन सरकार चला रहे हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी. जबकि, 11 फरवरी को नतीजे घोषित किये जायेंगे. जानकारी के मुताबिक बुराड़ी और संगम विहार सीट पर जदयू का उम्मीदवार होगा, वहीं सीमापुरी विधानसभा सीट पर लोजपा अपने उम्मीदवार को उतारेगी. पार्टी द्वारा बुराड़ी विधानसभा सीट पर जदयू के शैलेंद्र कुमार और संगम विहार सीट से डॉ गुप्ता को प्रत्याशी बनाये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए पार्टी अधिकारी प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.