नई दिल्ली के जंतर मंतर स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 73 वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में देश को राष्ट्रपिता के आदर्शों पर अमल करने की महती आवश्यकता है। हम सभी को बापू के सपनों का भारत बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहने की जरूरत है।
इस मौके पर जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मिथिलेश प्रसाद,राष्ट्रीय कार्यालय सह-सचिव श्री आशीष रंजन सिंह, राष्ट्रीय संयोजक (प्रचार और कार्यक्रम) श्री मोहम्मद निसार, युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अमल कुमार, श्री अर्जुन देशप्रेमी, श्रीमती मालती राय, श्री नागेंद्र, श्री अजय कुमार, श्री बी.के. शाही, श्री सियाराम राय, श्री रंजन कुमार, श्री ओमप्रकाश, श्री सोहन सिंह, श्री सुधाकर भारती, सुश्री पिंकी राजपूत आदि समेत भरी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इसकी जानकारी जनता दल (यूनाइटेड) राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव श्री आशीष रंजन सिंह ने दी।
बापू के बलिदान को याद करते हुए पार्टी अध्यक्ष सांसद श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता ने अहिंसा का जो मार्ग हमें दिखलाया। वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना तब था, अहिंसा में जो शक्ति है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती है। पूरी दुनिया उनके इस मंत्र को मानती है जिसपर अमल कर बापू ने हमें आज़ादी दिलाई।
पार्टी अध्यक्ष ने कहा की राष्ट्रपिता के आदर्शों को अंगीकार कर हम अपने राष्ट्र को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं जहाँ हर भारतीय अपने पर गर्व महसूस कर सके।
इस अवसर पर श्री आर. सी. पी. सिंह ने कहा की आज के दौर में जनता दल (यूनाइटेड) एकमात्र ऐसी पार्टी है जो वास्तव में उनके दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करती है। हमारी पार्टी और सरकार ने लोगों के हित में जो कदम उठाये हैं, वह बापू के विचारों के अनुकूल है जिसका व्यापक लाभ आम जनता को मिल रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे राष्टपिता के जीवन से प्रेरणा ले और उनके बताये मार्ग पर चलें। राष्ट्रपिता ने सदैव लोगों के हितों और राष्ट्र को ऊपर रखा और राष्ट्र के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। उन्होंने कभी भी व्यक्तिगत हितों को हावी नहीं होने दिया, उनका जीवन देश को समर्पित था और अंतिम सांस तक उन्होंने जनकल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित रखा।