एक ओर कोरोना महामारी के इस विपत्ति भरे दौर में बिहार में नीतीश सरकार अलग अलग राज्यों में फंसे बिहारवासियों के लिए तरह तरह से सहायता का प्रयास कर रही है, वहीं विपक्ष है कि लगातार ओछी राजनीति से महामारी से पीड़ित लोगों और मजबूर जनता को भ्रमित कर रही है.
युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि विपक्षी दल के नेता मीडिया में प्रचार के लिए अनर्गल भाषण देते रहते हैं और इस मुश्किल घड़ी में भी उन्हें ओछी राजनीति सूझ रही है, जो बेहद शर्मनाक है. संजय कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही थे, जिन्होंने देश भर में विभिन्न राज्यों में फंसे बिहार के मजदूर भाइयों के लिए बिहार फाउंडेशन के जरिये सहायता मुहैया करायी. माननीय नीतीश कुमार ने अलग अलग राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए दोनों समय के भोजन, राशन के साथ साथ उनके अकाउंट में 1000 रूपये डलवाने का कार्य किया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि व्यर्थ की बयानबाजी करने वाले यह प्रतिपक्ष के नेता कभी भी विपदा के समय में लोगों की मदद करते नहीं दिखाई देते हैं, लेकिन राजधानी में रहकर मीडिया के सामने बड़ी बड़ी बातें करना इनका शौक रहा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को अलग अलग राज्यों से वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और यह सिलसिला लगातर जारी रहेगा. जब तक किसी भी राज्य में फंसे हुए बिहारवासी वापस बिहार आना चाहेंगे वे आ सकते हैं और इसके लिए ही बिहार सरकार प्रयासरत है.
इसके साथ साथ संजय कुमार ने विपक्ष के नेताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि वें सभी जनता के समक्ष बस-ट्रेन से जुड़ी झूठी जानकारी देना बंद करे और सरकार को अपना काम करने दें.