कैमूर में लाईसेंस बनवाने परिवहन विभाग कार्यालय गए एक युवक के साथ वहां के कर्मियों के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें बुरी तरह से घायल हुए भभुआ प्रखंड के डिहरा ग्राम के 26 वर्षीय युवक सतीश कनौजिया को परिवहन विभाग के कर्मियों ने युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसके सर पर चोट लगी। युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना पाकर पीड़ित से मिलने पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने युवक का हाल चाल जानते हुए घटना की तमाम जानकारी ली, उन्होंने बताया कि डीहरा गांव निवासी सतीश कनौजिया जिला परिवहन विभाग में लाईसेंस हेतु जानकारी लेने पहुंचा हुआ था, उसे सरकारी छुट्टी का पता नहीं था। उसने कार्यालय जाकर जानकारी लेने की कोशिश की तो परिवहन विभाग के कर्मी आग बबूला हो गए और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। युवक का नाम पता जानने के बाद परिवहन कर्मी और अधिक गुस्सा हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए। जब युवक ने गाली देने से मना किया तो उन्होंने उसके सर पर प्रहार किया, जिससे सतीश का सर फट गया और खून बहने लगा।
जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने कैमूर जिला के आरक्षी अधीक्षक से मांग की है कि तत्काल परिवहन विभाग के दोषी कर्मियों के ऊपर कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी जब जनता से विश्वास लेकर कार्य करेंगे तभी बेहतर ढंग से काम होगा। इस तरह से मारपीट करना कर्मियों की बेहद बचकानी हरकत है।