जागेबराव पंचायत के खुर्माबाद गांव में आज जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने सार्वजनिक चबूतरे का उद्घाटन किया। उन्होंने जानकारी दी कि 15वें वित्त की राशि 2,11000 रुपये से चबूतरे का निर्माण किया गया है। खुर्माबाद भभुआ प्रखंड का बेहद पिछड़ा इलाका है, जहां अधिकतर अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं।
गौरतलब है कि खुर्माबाद गांव में न सड़क की व्यवस्था है और न पानी की। यहां के लोग अत्यंत निर्धन है और कच्चे घरों में रहते हैं। यदि उनके घरों में दस मेहमान भी आ जाए, तो घर में बैठा नहीं सकते। इसीलिए ग्रामीणों की इच्छा थी कि कोई सार्वजनिक चबूतरा बन जाता तो गांव का सम्मान बढ़ जाता। उनकी मांग पर ही चबूतरे का निर्माण किया गया है। अब ग्रामवासियों को सार्वजनिक कार्यक्रम करने और अपने रिश्तेदारों को बैठाने में काफी सहूलियत होगी।
ग्रामीणों के विकास कार्य के लिए जिला परिषद सदस्य को हार्दिक धन्यवाद दिया। वहीं विकास सिंह ने कहा कि गांव में विकास कार्यों का कारवां अब नहीं रुकेगा और भविष्य में सरकारी योजना के तहत सभी विकास कार्य किए जाएंगे ताकि इस गांव का और विकास हो सके।