आज भभुआ प्रखंड के अकरी गाँव में छह दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट के फ़ाइनल मैच का उद्घाटन करने जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल पहुंचे, जिन्होंने प्रतियोगिता के फाइनल मैच की दोनों टीमों को प्रोत्साहन दिया और युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर कमिटी ने अंग वस्त्र देकर व फूल माला पहना कर विकास सिंह का भव्य स्वागत किया और फीता काटकर उन्होंने मैच की शुरुआत की। मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया कि अम्बेडकर युवा क्लब अकरी के द्वारा छह दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का आयोजन किया, जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मे भेकास व मुबारकपुर की टीम पहुंची। आज फ़ाइनल मैच भेकास बनाम मुबारकपुर के बीच खेला गया, जिसमें मुबारकपुर की टीम ने टॉस जीतकर भेकास को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। पहली पारी खेलते हुए भेकास की टीम ने 4 विकेट पर 105 रन बनाकर मुबारकपुर की टीम के सामने जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य रखा, वहीं दूसरी पारी मे मुबारकपुर की टीम 93 रन पर आल आउट हो गयी। इस प्रकार भेकास ने मुबारकपुर को 12 रन से हराकर फाइनल की ट्राफी को अपने नाम कर लिया।
इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच संजय कुमार रहे व मैन ऑफ द सीरीज भेकास टीम के राहुल कुमार रहे। विकास सिंह के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मैडल, पुरस्कार व टूनामेंट में विजेता व उप विजेता टीम को कप व निर्धारित राशि प्रदान की गयी। विकास जी ने कहा कि हम लोगों के द्वारा समस्त कैमुर जिले में युवाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लिए हर प्रखंड व पंचायत स्तर पर टीम बनाकर खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। जिसमें हर तरह के खेल के लिए खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और विकास जी ने कहा कि युवाओं को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त बना कर खेलों में उनका करियर बनाना पहली प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में कमिटी के अध्यक्ष टुन्ना बैरागी, दीपक यादव, आज़ाद राम, भानु जी, कृष्णा सिंह, शुभम सिंह, रवि गुप्ता, ब्रजेश राम, धर्मेंद्र गोंड सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।