भभुआ प्रखंड की डुमरैठ पंचायत के नख़तवल गांव में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीराम चरित मानस महायज्ञ का साप्ताहिक आयोजन होने से क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बन गया है। इस महायज्ञ में बसपा प्रदेश महासचिव जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने शिरकत की और एक सप्ताह से चल रहे इस महायज्ञ में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस महायज्ञ में चल रही श्रीराम चरित मानस की कथा ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कथावाचक ने श्रोताओं को श्री राम चरित मानस की रोचक कथा सुनाते हुए श्री राम जन्म, नामकरण, बाल लीला पर रोचक कथा सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस महायज्ञ का समापन सोमवार को भंडारे के साथ किया जाएगा। विकास जी ने इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिभागिता लेते हुए कहा कि व्यक्ति को हमेशा ही भक्ति और अध्यात्म के मार्ग पर चलकर ईश्वर का स्मरण करना चाहिए, क्योंकि ईश्वरीय शक्ति से ही मनुष्य को हमेशा शक्ति मिलती है, इसलिए मनुष्य को फल की चिंता किए बिना हमेशा अच्छे कर्म करते रहना चाहिए और भक्ति के मार्ग से कभी विमुख नहीं होना चाहिए।