रविवार देर शाम रामपुर प्रखंड के बड़का गाँव मे एकदिवसीय रात्रि वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल जी का आगमन हुआ। इस मौके पर रामपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बुबूल पाण्डेय जी ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विकास सिंह जी ने कार्यक्रम में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिता का शुभ आरम्भ किया।
जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने जानकारी दी कि माँ मुंडेश्वरी कमेटी बड़का गाँव के द्वारा वालीबॉल नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में बेगूसराय, तमाढ, चेनारी, खरहरी, डुमराव, राधा खाड़, नाथोपुर, खजुरा की टीमों ने भाग लिया और पूरी रात मुकाबला चलता रहा। अंततः फाइनल मैच बेगूसराय बनाम खरहरी के बीच खेला गया। कुल पाँच सेट मे फ़ाइनल मैच कराया गया, जिसमें खरहरी की टीम ने 3 और बेगूसराय की टीम ने 2 अंक प्राप्त किए, इस प्रकार 3/2 से खरहरी टीम फाइनल मैच जीत गई।
इस रात भर चलने वाले मैच में दर्शक बड़ी संख्या में डटे रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह, सोनल पाण्डेय, डॉ लोकेश सिंह, मो मेराज अहमद, अश्वनी सिंह, व्यापार मण्डल रामपुर प्रखंड अध्यक्ष बुबूल पाण्डेय, बड़का गाँव पंचायत के मुखिया अमरेंद्र पाण्डेय, बीडीसी पेड़ा सिंह सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।