रामपुर प्रखंड के नौहट्टा गाँव के सिवान जिले में तैनात अग्नि शामक के दरोगा 55 वर्षीय मुखिया राम की सीवान पुलिस लाइन मे संदेहास्पद तरीके से मृत्यु हो गयी। गुरुवार देर रात्रि तिरंगे में लिपटा शव गाँव पहुँचते ही चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही देर रात्रि जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल पहुंचे और दरोगा जी को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि प्रदान की।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बताया कि रामपुर प्रखंड के नौहट्टा गाँव के मुखिया राम सिवान जिले में अग्निशामक में दरोगा के पद पर कार्यरत थे। सीवान पुलिस लाइन मे बुधवार की रात्रि में भोजन कर अपने कमरे में दरवाजा बंद कर सो गए। ज़ब सुबह दरवाजा नहीं खुला तो सहयोगी जवानों ने वरीय पदादिकारी के आदेश से दरवाजा तोड़ा, तो कमरे में वो मृत पाए गए। परिवार को सूचना देने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया।
परिवार के लोगों में मृतक का बेटा राजकुमार राम घर के अन्य सदस्यों के साथ सिवान पहुंचा। जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने जानकारी दी कि मृत्यु के कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। परिजनों के साथ सिवान पुलिस के जवान शव को लेकर परिजनों के साथ गाँव पहुँचे। उन्होंने बताया कि दिवगंत पदाधिकारी के कुल 3 पुत्र एवं 2 पुत्री हैं, गाँव में ही ग्रामीणों व पुलिस जवानों के मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया।