विकलांग साथियों के लिए एक सुनहरी पहल करते हुए आज कैमूर के भभुआ में वार्ड 25 में दिव्यांग जन कल्याण समिति ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन भभुआ विधायक श्री भरत प्रसाद के द्वारा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल की गौरवान्वित उपस्थिति दर्ज की गई।
इस दौरान तमाम दिव्यांगजनों ने सभी आगंतुकों का स्वागत माल्यार्पण करते हुए किया। बताते चलें कि रुद्रवार कला गाँव के श्री बजरंगी राम के द्वारा इस ट्रस्ट की स्थापना की गई है, जिससे दिव्यांग लोगों को आर्थिक व सामाजिक तौर पर सशक्त किया जा सकेगा। उनके रोजगार के लिए सरकार के द्वारा जारी कई तरह की योजनाओं का लाभ उन्हें ट्रस्ट के माध्यम से दिलाया जाएगा।
जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए इलेक्ट्रिकल वाहन व रिक्शा उपलब्ध कराना, हाथ-पैर से विकलांग हुए दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित करने के सहायता देना और उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए संस्था के द्वारा बहुत से प्रयास किए जाएंगे। ताकि दिव्यांगजनों को सहूलियत मिल सके।