भभुआ प्रखंड के अल्लीपुर गांव में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर बीते गुरुवार को जलभरी यात्रा का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने प्रतिभागिता ली। इस दौरान दुर्गावती नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जलभरी करते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञ स्थल के लिए रवाना हुई। इस दौरान जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने यात्रा में भाग लेते हुए जानकारी दी कि श्री उपेंद्रचार्य महाराज जी के सान्निध्य में पंच दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ का शुभारंभ किया जा रहा है।
इसके साथ ही विकास जी ने कहा कि यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को ग्रामीण जनों ने स्वागत करते हुए शरबत पिलाया। उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से व्यक्ति का तन, मन पवित्र होता है और तमाम तरह की विकृतियाँ दूर होती हैं। यज्ञ से आपके आस पास का वातावरण शुद्ध होता है। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।