पिछले काफी वर्षों से बरसात के मौसम में आवागमन की परेशानी झेल रहे सदर प्रखंड के कुकढ़ी गांव के निवासियों को जल्द ही बड़ी समस्या से राहत मिलने जा रही है। सरकार के 15वें वित्त आयोग की राशि से कुकढ़ी गांव में दो पुलों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस विकास कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा किया गया।
12 लाख से भी अधिक के खर्चे से निर्मित किए जा रहे पुलों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए विकास सिंह जी ने बताया कि पुल के अभाव में बरसात के दिनों में ग्रामीणों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन जल्द ही अब पुल का निर्माण होने से कुकढ़ी वासियों को राहत मिलेगी। अब किसानों को बाजार तक उपज पहुंचाने और बच्चों को स्कूल तक जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। एक पुल जहां महादलित टोला को जोड़ेगा, वहीं दूसरा पुल कुकढ़ी गांव को।