आज क्रिकेट के एक शानदार मुकाबले में पूसौली की टीम ने घटाव को हराया और जीत हासिल की। इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल पहुंचे, जिनके पहुँचते ही युवाओं के उत्साह और जोश में चार चांद लग गए। युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रिय जननेता को देखते ही जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं विकास सिंह ने प्रतियोगिता में पहुंचकर उद्घाटन किया और सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि भभुआ प्रखंड की कैथी पंचायत के परमालपुर गाँव मे 8 दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 10 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के फ़ाइनल मे पूसौली और घटाव की टीम पहुंची। फ़ाइनल मैच पूसौली बनाम घटाव के बीच खेला गया, जिसमें पूसौली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया। इस मौके पर विजेता और उप विजेता टीम को विकास सिंह के द्वारा कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विकास सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वह खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने यहाँ आए हैं और उनका प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी खेलों के प्रति आगे आए। इनके बेहतर प्रदर्शन से इनका भविष्य उज्वल होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को खास तौर पर वह हर संभव मदद देते रहेंगे ताकि प्रतिभाएं खुलकर सामने आती रहें। वहीं साथ में कैथी पंचायत के सरपंच बलिराम सिंह यादव, कमिटी के अध्यक्ष लालू कुमार कुशवाहा, अजय कुमार, बिजेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।