युवाओं को खेलों की दिशा में प्रोत्साहित करने के मंतव्य के साथ आज रामपुर प्रखंड के कारीगाई गाँव में क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बड़का गाँव विजयी रहा। प्रतियोगिता का उद्घाटन करने जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल मौके पर पहुंचे और उन्होंने रिबन कटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने इस मौके पर सभी खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया और खेलों के प्रति ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बताया कि रामपुर प्रखंड के बड़कागाँव पंचायत के करिगाई गाँव में नवयुवक शांति जोश कमिटी कारीगाई के द्वारा बड़का गाँव पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूनामेंट का शानदार मुकाबला करीब 10 दिनों से कराया जा रहा है, जिसमे पंचायत के ही बड़का गाँव और गम्हरिया की टीम फाइनल में पहुंची। बड़का गाँव बनाम गम्हरिया के बीच फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनायें दी। 16 ओवर के मैच मे गम्हरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की, जिसने 10 विकेट पर 89 रन बनाए, वहीं बड़का गाँव की टीम ने 5 विकेट पर 90 रन बना कर फ़ाइनल मैच अपने नाम कर लिया।
विकास सिंह ने जानकारी दी कि 5 विकेट से बड़का गाँव विजयी रहा। रोचक बात ये है कि इसमें बड़का गाँव पंचायत के सभी 13 वार्ड की ही टीमें शामिल रही। बाहरी खिलाड़ियों को न शामिल कर पंचायत के हर वार्ड के युवाओं की प्रतिभा में निखार लाने की एक दूरदर्शी सोच है। इससे पंचायत के हर गाँव के खिलाड़ियों की भी प्रदर्शन देखा जा सकता है, इस प्रकार अगर कैमूर जिला के हर पंचायत में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं तो युवाओं मे खेल के प्रति काफ़ी जागरूकता बढ़ेगी, फिर प्रखंड स्तरीय और जिला स्तरीय मैच करा कर जिला स्तर पर एक मजबूत टीम का निर्माण किया जा सकता है। खेल से युवा शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त रह कर अपना कैरियर बना सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र सिंह, पेड़ा सिंह, सरपंच मीरा देवी, ब्रजेश राम, सोनल पाण्डेय, कमिटी के अध्यक्ष रमेश राम, सुजीत चंद्रवंशी, हरि पासवान, सुमित चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, दिपेन्द्र पासवान सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।