कैमूर के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कैमूर में बढ़ते भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर आवाज उठाते हुए कहा,
"कैमूर में दो मांगों को लेकर हमने धरना दिया था, एक चैनपुर में मनरेगा के पीओ से गलत तरीके से धन निष्कासित किया गया और दूसरे आवास का मामला है। आवास सुपात्रों को न मिलकर अन्य लोगों को दिया जा रहा है। इन्हीं दो मुद्दों को लेकर हमने धरना दिया है और आगे भी जिला मुख्यालय में सात दिनों के बाद यह धरना दिया जाएगा। आज जिले के शीर्ष पदाधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा की गई और इन सभी से आश्वासन मिला कि चैनपुर में मनरेगा के पीओ ने जो अवैध उगाही की है, उसके खिलाफ जांच कर उन्हें डिसमिस किया जाएगा और राशि की रिकवरी की जाएगी।
वही आवास के मुद्दे पर मैं कैमूर की जनता से सहायता चाहूँगा कि कहीं भी गांव-प्रखंड में वास्तव में कोई गरीब व्यक्ति है, जो मिट्टी के या प्लास्टिक के घरों में रह रहा होगा। यह बात मैं समस्त कैमूर वासियों के आगे रख रहा हूं, कि ऐसे गरीब लोगों की लिस्ट बनाकर आप मेरे साथ साझा करें। ऐसे सुपात्र लोगों को आवास दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मेरी सभी युवा भाइयों के आपील है कि बिना किसी जातिवाद या क्षेत्रवाद के आप लोग अपनी लिस्ट तैयार करें और ऐसे लोगों का घर बनवाया जाएगा।"
वीडियो देखें - फेसबुक पर लाइव हुए विकास सिंह