भभुआ प्रखंड के पलका गांव में भूलन शाह शहीद के मजार पर उर्स के मौके पर जलसा का आयोजन हुआ जहाँ कार्यक्रम में बसपा नेता व भभुआ जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल जी पहुंचे जहां मुस्लिम समाज ने उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.
मौके पर उपस्थित बसपा नेता विकास सिंह जी ने बताया कि भूलन शाह शहीद के मजार पर उर्स के जलसा पर बाहर के आए हुए सभी वक्ताओं ने भारत के गंगा जमुनी तहजीब को खूब बढ़ावा देते हुए कहा कि भारत में जो एकता और अखंडता है वो इसी सुंदर हिंदुस्तान की पहचान है.
मौके पर विकास सिंह ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहां एक दूसरे का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है देश में भाईचारा और मोहब्बत के लिए समाज में एकता और अखंडता बहुत जरूरी है जिससे हमारा भारत मजबूत और सशक्त बनेगा भूलन शाह शाहिद के मजार पर माथा टेक कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी.