बहुजन समाज पार्टी, बिहार के संकल्पित एवं जुझारू युवा नेता भभुआ प्रखंड के जिला परिषद् विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल जी ने कैमूर रोहतास के MLC बड़े भाई संतोष सिंह जी से भेंट कर उनके नए दायित्व के लिए अनेकों शुभकामनाएं दीं. संतोष सिंह जी को बिहार सरकार में श्रम मंत्री का कार्य भार सौंपा गया है.
भभुआ प्रखंड के जिला परिषद् विकास जी ने कैमूर जिले के, श्रमिक मजदूरों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया तथा कैमूर जिले के विकास पर भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं कीं. विकास सिंह ने बताया कि, बढ़ती आबादी और बढ़ते मशीन उद्योगों के तहत युवा मजदूरों को रोज़गार कम मिल पा रहा है. विकास सिंह ने मजदूरों के खिलाफ़ शोषण, श्रमिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता, श्रम नियमों, उद्योगपतियों और सरकार विरोधी कानून, बिजलीघर में ठेकाकर्मियों के साथ हो रहे अन्याय मुद्दों पर संतोष सिंह से विचार विमर्श किया.
बता दे कि, युवाओं के लिए संचालित कौशल विकास योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को मिले, इसकी सुनिश्चितता के लिए, ठोस कदम उठाए जाएं एवं इन कौशल विकास केंद्रों में आवश्यक सभी संसाधनों की उपलब्धता एवं उनका समुचित प्रयोग करने वाली इकाई का संगठन बनाने पर जोर देते हुए श्रम मंत्री से कैमूर जिले के सम्पूर्ण विकास पर मजबूती से ध्यान देने की अपील की.